अब वाट्सएप से करें रसोई गैस की बुकिग, ऑनलाइन करें भुगतान

कटिहार। अब रसोई गैस की बुकिग के लिए ग्राहकों को वाट्सएप के माध्यम से भी बुकिग की सुविध

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:46 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:46 PM (IST)
अब वाट्सएप से करें रसोई गैस 
की बुकिग, ऑनलाइन करें भुगतान
अब वाट्सएप से करें रसोई गैस की बुकिग, ऑनलाइन करें भुगतान

कटिहार। अब रसोई गैस की बुकिग के लिए ग्राहकों को वाट्सएप के माध्यम से भी बुकिग की सुविधा मिलेगी। इसके लिए वाट्सएप नंबर जारी किया गया है। लॉकडाउन के कारण एजेंसी में भीड़भार व बुकिग कराने की परेशानी से ग्राहकों का राहत मिलेगी। अब वाट्सएप के माध्यम से बस एक मैसेज भेजकर गैस की बुकिग कराई जा सकती है। जबकि ग्राहक ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं। भारत गैस के उपभोक्ता 1800224344 स्मार्टलाइन नंबर के माध्यम से वाट्सएप कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से हाई लिखकर जुड़ सकते हैं। इसी तरह 7710955555 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर गैस की बुकिग करा सकते हैं। वितरक किशोर कुमार लाहिया ने बताया कि उपभोक्ता इसका लाभ ले सकते हैं। इसके बाद तत्काल ग्राहकों को बुकिग नंबर मुहैया कराई जाएगी।

वहीं इंडेन गैस के उपभोक्ता 7588888824 नंबर पर क्त्रश्वस्नढ्ढरुरु लिखकर वाट्सएप मैसेज कर सकते हैं। ग्राहकों को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से वाट्सएप करना होगा, इसके बाद तत्काल उन्हें बुकिग नंबर के साथ ऑनलाइन भुगतान के लिए लिक उपलब्ध कराया जाएगा। इसके माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। इसके साथ ही पेटीएम एप के माध्यम से भी बुकिग व भुगतान किया जा सकता है। जबकि मिस्डकॉल व आइवीआरएस की सुविधा भी उपलब्ध है। वाट्सएप के माध्यम से ग्राहक बुकिग स्टेटस भी जान सकते हैं। इंडेन ऑयल के विक्रय पदाधिकारी हिमांशु रंजन ने बताया कि यह सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। ग्राहक इसका लाभ लेकर घर बैठे बुकिग कर सकते हैं। इंडेन वितरक राजेश बुबना ने बताया कि बुकिग के साथ ऑनलाइन भुगतान ग्राहक कर सकते हैं। जो पूरी तरह सुरक्षित है और उन्हें ससमय सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी