बस स्टैंड से गंगा घाट जाने वाली सड़क व कलवर्ट जर्जर

कटिहार। मनिहारी नगर के बस स्टैंड से गंगा घाट जाने वाली जर्जर सड़क लोगो सहित राहगीरों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 08:03 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:03 PM (IST)
बस स्टैंड से गंगा घाट जाने 
वाली सड़क व कलवर्ट जर्जर
बस स्टैंड से गंगा घाट जाने वाली सड़क व कलवर्ट जर्जर

कटिहार। मनिहारी नगर के बस स्टैंड से गंगा घाट जाने वाली जर्जर सड़क लोगो सहित राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। सड़क मार्ग में हल्का कचहरी के समीप छोटी सी कलवर्ट के क्षतिग्रस्त हो जाने से स्थिति और भी भयावह हो गई है। कलवर्ट में जमे गंदे नाला के पानी से पूरी सड़क में नाली के पानी का बहाव जारी है, इससे नगर के लोगों, राहगीरों को काफी असुविधा हो रही है। इस समस्या के निदान के लिए नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंगद ठाकुर, हारुण रसीद और करण मानस ने विधायक के साथ-साथ अनुमंडल पदाधिकारी और नप के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन सौंपा है। समिति के अध्यक्ष अंगद ठाकुर ने कहा कि हल्का कचहरी के पास वार्ड 11 को 10 से जोड़ने वाली कलवर्ट जर्जर स्थिति में है। इस कारण कलवर्ट का गंदा पानी और कचरा सड़क पर यत्र तत्र जा रहा है। इस कारण स्थानीय लोगों व राहगीरों को परेशानी हो रही है। इस संबंध में एसडीओ द्वारा यथाशीघ्र पहल का आश्वासन दिया गया है।

chat bot
आपका साथी