मनिहारी में गंगा का कटाव तेज

कटिहार। मनिहारी में गंगा नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव से कटाव की रफ्तार तेज हो गई है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:04 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:04 PM (IST)
मनिहारी में गंगा का कटाव तेज
मनिहारी में गंगा का कटाव तेज

कटिहार। मनिहारी में गंगा नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव से कटाव की रफ्तार तेज हो गई है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार के अंतर्गत सिग्नल टोला के समीप 120 मीटर लंबाई में जियो बैग स्लोप पीचिग भी गंगा में समाहित हो गया है। यहां कुछ माह पूर्व ही कटाव से बचाव को लेकर 270 मीटर लंबाई में जियो बैग स्लोप पीचिग का कार्य कराया गया था। गत दो दिनों में 120 मीटर लंबाई में पीचिग गंगा में समाहित हो चुका है। कटाव अब भी जारी है। यहां कटाव की धरातलीय स्थिति को देखने शुक्रवार को बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष मोदनारायण चौधरी भी पहुंचे। उनके साथ बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार के अभियंता भी मौजूद थे। उन्होंने विभागीय अभियंताओं को कटाव के रोकथाम के लिए कई दिशा निर्देश दिए।विभाग के कनीय अभियंता विश्वबल्लभ कुमार वहां मौजूद रहकर बीए वायर कैरेट में बालू भरी बोरी डाल कर कटाव की रोकथाम के लिए कार्य करवा रहे थे। बता दें कि कटाव से सिग्नल टोला बस्ती की दूरी काफी कम बच गई है। इस टोला में करीब 250 परिवार निवास करते हैं। गंगा नदी टोला से चंद मीटर की दूरी पर बह रही है। कटाव की स्थिति देख यहां बसे 250 परिवार के लोग गंगा मईया से गुहार लगा रहे हैं। गांव वासी अरुण महतो, रामजी महतो व सुधीर सिंह ने कहा कि कटाव की रफ्तार काफी तेज है। गंगा पल-पल टोला के करीब आ रही है। सभी लोग दहशत में हैं। गांव वासी नगीना सिंह, विशंभर चौधरी, मोती रजक, प्रभु महतो, सुखाडी महतो, सूखा महतो व गुलाब महतो ने कहा कि अब त गंगा मईया पर ही सब कुछ बा। बिलाटी महतो, गोरख महतो, रामसिपाही महतो, झूमक महतो, मानिक महतो, राजकिशोर,बैजू सहित गांव के अन्य लोग इस स्थिति से पूरी तरह सहमे हुए हैं। वार्ड पार्षद रामानंद महतो ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में कमी के कारण यह स्थिति हुई है। उन्होंने इस दिशा में तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी