दार्जिलिग हिल पर बारिश से बौराने लगी महानंदा

कटिहार। दार्जिलिग हिल एरिया में भारी बारिश से महानंदा नदी ऊफान पर है। गुरूवार को नदी क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:19 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 09:19 PM (IST)
दार्जिलिग हिल पर बारिश 
से बौराने लगी महानंदा
दार्जिलिग हिल पर बारिश से बौराने लगी महानंदा

कटिहार। दार्जिलिग हिल एरिया में भारी बारिश से महानंदा नदी ऊफान पर है। गुरूवार को नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया है। पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बरंडी व कोसी नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है। गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे स्थिर बना हुआ है। बाढ़ नियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पटना में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी से अगले दो दिनों में मनिहारी, बरारी एवं अमदाबाद में भी गंगा के खतरे के निशान को पार कर लेने की संभवना है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल से मिली जानकारी के मुताबिक झौआ में महानंदा का जलस्तर खतरे के निशान को छू गया है। यहां नदी का जलस्तर 31.40 मीटर दर्ज किया गया है। बहरखाल में 30.95 मीटर, आजमनगर में 30.03 मीटर, धबौल में 29.26 मीटर, कुरसेल में 31.40 मीटर, दुरगापुर में 27.97 मीटर तथा गोविदपुर में 26.51 मीटर दर्ज किया गया है। गंगा नदी का जलस्तर रामायणपुर में 25.75 मीटर तथा काढ़ागोला में 29.03 मीटर दर्ज किया गया है। एनएच 31 पर डुमर के समीप बरंडी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है लेकिन पिछले 12 घंटे से स्थिर बना हुआ है। कुरसेला ब्रिज के समीप कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे 29.40 मीटर दर्ज किया गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। निचले इलाकों में जलजमाव से कटाव निरोधी कार्य पर भी असर हो रहा है।

chat bot
आपका साथी