कई टोलों में घुसा बरंडी का पानी, फसलें हुई जलमग्न

कटिहार। बरंडी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से फलका प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ के पानी का फै

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:12 AM (IST)
कई टोलों में घुसा बरंडी का पानी, फसलें हुई जलमग्न
कई टोलों में घुसा बरंडी का पानी, फसलें हुई जलमग्न

कटिहार। बरंडी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से फलका प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ के पानी का फैलाव शुरु हो गया है। हथवाडा पंचायत के जीवन टोला, जब्बार टोला एवं नया टोला चपरेला में करीब सौ घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। वहीं रहटा पंचायत के बेलगच्छी बहियार एवं टेरियापार के निचले इलाकों में खेतों में लगी धान की फसल जलमग्न हो गई है। हथवाड़ा पंचायत के जब्बार टोला चपरेला, जीवन टोला व नया टोला चपरेला गांव में पानी की अधिकता के कारण कई जगह सड़कों पर पानी बह रहा है। कई जगह सड़क पर कटाव भी हो गया है। इस कारण आवाजाही पूरी तरह बाधित है। चपरेला के लोगों ने बताया कि हर यहां बाढ़ आती है और उन लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। किसान ऐसे ही मक्का व मिर्च का उचित भाव नहीं मिलने के कारण बुरे हालात से गुजर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने खेत तैयार कर धान की रोपनी की मगर बरंडी नदी में उफान आ जाने के कारण फसल पूरी तरह जलमग्न है। ग्रामीण बाबूलाल मुर्मू, मुस्तकीम मंसूरी, नसरुद्दीन मंसूरी, निर्मल मरांडी, श्याम टूडू, इंसान मंसूरी, खलील मंसूरी आदि ने बताया कि सड़क पर पानी आ जाने से आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीणों ने अंचल प्रशासन से नाव उपलब्ध कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी