सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

कटिहार। कदवा प्रखंड क्षेत्र के उनासो पचगाछी पंचायत के बठोरा गांव में जर्जर सड़क की मरम्मत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:12 AM (IST)
सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

कटिहार। कदवा प्रखंड क्षेत्र के उनासो पचगाछी पंचायत के बठोरा गांव में जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर राजवंशी समाज ने प्रदर्शन किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ आला अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजवंशी समाज के राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जब लोकसभा और विधानसभा चुनाव का समय आता है तो नेता गांव के विकास को लेकर बड़े-बड़े वादे करते हैं और चुनाव के बाद झांकने भी नहीं आते हैं। गांव की सड़क पांच साल जर्जर है औ कई बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। इस गांव में राजवंशी समाज और मुसलमान जाति के लोग रहते हैं। गांव में किसी के अचानक बीमार पड़ जाने पर एंबुलेंस का आना भी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द इस ओर कदम नहीं उठाया गया तो वे लोग उग्र आंदोलन को विवश होंगे। उनासो पचगाछी पंचायत के बठोरा गांव की मुख्य सड़क पूरब में सालमारी बाजार और बलिया बेलोन की सड़क को जोड़ती है। जबकि पश्चिम में यह सड़क बेनी मलिकपुर, दिलालपुर, मीनापुर, कटिहार, बारसोई जाने वाली सड़क से मिलती है। राजवंशी कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष अजय सिंह भूषण ने कहा कि इसको लेकर लगातार आंदोलन चलाया जाएगा। इस मौके पर यमुना सिंह, धीरेन श्रीपति महालदार, जगन्नाथ, संजय साहा, अमृत राय, रणवीर कुमार, सागर महलदार, अरुणा देवी, फूलवती देवी, रानी देवी, मीणा, पार्वती, शिव कुमार, कन्हैया कुमार, पवन सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी