कटाव की चपेट में आया पोल, 11 सौ घरों में अंधेरा

कटिहार। प्राणपुर प्रखंड के बाबूपुर गांव के निकट 33/11 केबी प्राणपुर पीएसएस का रोशना एक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 09:31 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 09:31 PM (IST)
कटाव की चपेट में आया पोल, 11 सौ घरों में अंधेरा
कटाव की चपेट में आया पोल, 11 सौ घरों में अंधेरा

कटिहार। प्राणपुर प्रखंड के बाबूपुर गांव के निकट 33/11 केबी प्राणपुर पीएसएस का रोशना एक फीडर के एक पोल के महानंदा नदी के कटाव की चपेट में आने से छह दिनों से कुल 11 सौ उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा कायम है। यह आबादी महानंदा पार की है। इस पोल से प्राणपुर के बाबुपूर सहित अमदाबाद के भी काफी संख्या में उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति होती है। इस स्थल का निरीक्षण पहले विद्युत विभाग की टीम व फिर जिलाधिकारी के निर्देश पर बाढ़ नियंत्रण विभाग की टीम द्वारा किया गया। निरीक्षण क्रम में बाढ़ नियंत्रण टीम द्वारा कहा गया कि इस पोल को वे लोग नहीं बचा सकते हैं। इधर विद्युत विभाग की टीम हार ना मानते हुए उक्त पोल को बचाने हेतु प्रयास में लगी हुई है। अत्यधिक कटान के बावजूद विद्युत विभाग पोल को बचाने के लिए पसीना बहा रही है। अभियंता अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा सौ से अधिक बांसों के जरिए पोल के चारों ओर बांस की जाली का निर्माण किया गया और फिर उसमें बालू से भरी 200 बोरी डाली गई। पोल को बचाने के लिए हर आवश्यक प्रयास किया जा रहा है। विभाग का दावा है कि वे लोग पोल को बचाते हुए विद्युत आपूर्ति बहाल कर लेंगे। जानकारी के अनुसार गौरीपुर पंचायत बाबूपुर एवं लखनपुर पंचायत के 18 ट्रांसफॉर्मर का जुड़ाव इसी लाइन से है। इस पोल के पीछे एक और डबल पोल का निर्माण भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, ताकि खतरे वाले पोल को सपोर्ट मिल सके।

chat bot
आपका साथी