मोरसंडा-गिरियामा पथ पर तेज कटाव, पहुंचा प्रशासन

कटिहार। गत एक सप्ताह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बरंडी नदी उफान पर है। बरं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:16 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:16 PM (IST)
मोरसंडा-गिरियामा पथ पर  तेज कटाव, पहुंचा प्रशासन
मोरसंडा-गिरियामा पथ पर तेज कटाव, पहुंचा प्रशासन

कटिहार। गत एक सप्ताह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बरंडी नदी उफान पर है। बरंडी नदी के उफान पर होने के कारण मोरसंडा से गिरयामा जाने वाली मुख्य सड़क पर खड़खड़िया घाट के निकट कटाव शुरु हो गया। सड़क के कटाव की सूचना मिलते ही बीडीओ रेखा कुमारी, सीओ गुलाम शाहिद, राजस्व अधिकारी आरिफ हुसैन, पहुंचकर कटाव का जायजा लिया। बीडीओ रेखा कुमारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के कनीय अभियंता से दूरभाष पर बात कर अभिलंब सड़क कटाव की मरम्मत का निर्देश दिया है। मुखिया गोपाल कृष्ण ने बीडीओ रेखा कुमारी को बताया कि मोरसंडा से गिरियामा जाने वाली यह मुख्य सड़क है। अगर यह सड़क का ज्यादा कटाव हो जाता है या सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है तो तीन पंचायतों के लोगों का आवागमन अवरुद्ध् हो जाएगा। मुखिया के साथ उप मुखिया राजीव अक्षय सहित दर्जनों लोगों ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। मौके पर समाजसेवी मोहम्मद इरशाद, राजू चौधरी, मोहम्मद फरमान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी