गंगा के जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में फैला पानी

कटिहार। गंगा नदी के जलस्ततर में उतार चढ़ाव जारी है। रामायणपुर में गंगा का जलस्तर बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:52 PM (IST)
गंगा के जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में फैला पानी
गंगा के जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में फैला पानी

कटिहार। गंगा नदी के जलस्ततर में उतार चढ़ाव जारी है। रामायणपुर में गंगा का जलस्तर बुधवार को बारह बजे 26.99 सेंटीमीटर दर्ज किया गया। यहां नदी चेतावनी स्तर से 34 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। जलस्तर में उतार चढ़ाव से लोगो की परेशानी बढ़ रही है। गंगा व महानंदा नदी के पानी का फैलाव निचले इलाकों में शुरू हो गया है। आधा दर्जन गांव पानी से घिर गया है। कोसी व गंगा के बीच बसा धुरियाही पंचायत के लोगों के लिए नाव ही आवागमन का सहारा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम नाव से प्रभावित इलाकों तक पहुंच रही है। रैपिड किट से कोरोना जांच के लिए मेडिकल टीम भी नाव से पहुँची। वही नवाबगंज- नीमा पथ पर जर्जर हुलकाहा पुल पर पानी का बहाव होने से आवागमन बाधित है।जलस्तर में कमी के साथ ही कटाव की समस्या गंभीर हो गई है। उत्तरी कांटाकोश के गौतमनगर, नीमा व फतेहनगर पंचायत में भी बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है। केवाला पंचायत के बड़ी तेलड़ंगा, छोटी तेलड़ंगा एवं मड़वा गांव में भी बाढ़ की समस्या गंभीर होने लगी है। मनिहारी गंगा घाट में भी जलस्तर ऊपर आने लगा है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता स्थिति पर नजर रख रहे हैं। विभागीय अभियंताओं ने बाढ़ व कटाव को लेकर स्थिति नियंत्रण में बताया है।

chat bot
आपका साथी