महानंदा के तेज कटाव देख दहशत में आए ग्रामीण

कटिहार। आजमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धबोल गांव के निकट महानंदा नदी में हो रहे भीषण कटाव को रोकने के लिए विभाग जहां काफी ताकत लगा रही है वही महानंदा भी बांध को अपने आगोश में लेने के लिए काफी उतारू है। लगातार हो रहे भीषण कटाव से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:59 PM (IST)
महानंदा के तेज कटाव देख
दहशत में आए ग्रामीण
महानंदा के तेज कटाव देख दहशत में आए ग्रामीण

कटिहार। आजमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धबोल गांव के निकट महानंदा नदी में हो रहे भीषण कटाव को रोकने के लिए विभाग जहां काफी ताकत लगा रही है, वही महानंदा भी बांध को अपने आगोश में लेने के लिए काफी उतारू है। लगातार हो रहे भीषण कटाव से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वहीं नदी में हो रहे भीषण कटाव स्थल से महानंदा बांध की दूरी केवल 30 मीटर ही रह गई है। जिस रफ्तार से कटाव हो रहा है, यही स्थिति जारी रही तो दो से दिन दिनों के अंदर कटाव को तटबंध के निकट पहुंचने में समय नहीं लगेगा। महानंदा विभाग के कनीय अभियंता शेखर सुमन ने बताया कि स्पर संख्या 2115 से 2058 के बीच पांच मीटर तक कटाव हो चुका है। वर्तमान में भीषण कटाव जारी है। समय रहते कटाव पर रोक नहीं लगाई गई तो महानंदा का धबोल तटबंध खतरे में पड़ सकता है। इधर महानंदा नदी में हो रहे भीषण कटाव के कारण ग्रामीण काफी दहशत में हैं। ग्रामीणों में अनिल यादव, दीपक यादव, सुनील यादव, मोहम्मद असलम आदि लोगों ने अविलंब कटाव स्थल की मरम्मत कराए जाने की विभाग से मांग की है।

chat bot
आपका साथी