महानंदा नदी में विलीन हुए डेढ़ दर्जन परिवारों के घर

संवाद सूत्र कदवा (कटिहार) बेमौसम आई बाढ़ से महानंदा नदी किनारे हो रहे कटाव से धनगमा शिकारपुर शेखपुरा तैयबपुर पंचायत स्थित कई गांवों में माहीनगर प्राथमिक विद्यालय के अलावे डेढ़ दर्जन परिवारों के घर नदी के कटाव में विलीन हो चुके हैं जबकि कटाव अनवरत जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:55 PM (IST)
महानंदा नदी में विलीन हुए 
डेढ़ दर्जन परिवारों के घर
महानंदा नदी में विलीन हुए डेढ़ दर्जन परिवारों के घर

संवाद सूत्र, कदवा (कटिहार): बेमौसम आई बाढ़ से महानंदा नदी किनारे हो रहे कटाव से धनगमा शिकारपुर, शेखपुरा, तैयबपुर पंचायत स्थित कई गांवों में माहीनगर प्राथमिक विद्यालय के अलावे डेढ़ दर्जन परिवारों के घर नदी के कटाव में विलीन हो चुके हैं जबकि कटाव अनवरत जारी है। नदी के कटाव को देखते हुए लोगों में भय एवं दहशत का माहौल है। लोग घर द्वार छोड़ कर पलायन को विवश हैं। गत कई दिनों से हुई वर्षा के बाद अचानक महानंदा के जलस्तर में वृद्धि होने से आधे दर्जन से अधिक पंचायतों के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है। जबकि तटबंध के खुले स्थल शिवगंज से पानी का तेज बहाव बाहरी क्षेत्रों में होने से खेत में लगी धान सहित अन्य फसल बर्बाद हो गई है। वृन्दाबारी के पास डायवर्सन के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है। वहीं नदी कटाव में धनगमा पंचायत के मुकुरिया गांव में नरगिस, मोहसीन, नजीर, नासीर का आधा दर्जन घर नदी में विलीन हो गया है द्य जबकि वहां कमोवेश सालों भर विभाग के द्वारा कटाव निरोधी कार्यों पर लाखों का वारा न्यारा होता है। कार्य में बरती जाने वाली अनियमितता की शिकायत आम है। उक्त जगह विभाग के लिए कई वर्षों से कामधेनु बना हुआ है। वहीं शिकारपुर पंचायत में प्राथमिक विद्यालय माहीनगर का भवन कटाव की भेंट चढ़ गया है। इसके अलावे वहां पर अरुण राय, वरुण राय, रूपेश राय, अनिता देवी, कालीपद राय, हरिमोहन रजक, बिरेन रजक, सईदुल सहित 15 लोगों का घर नदी में विलीन हो चुका है द्य इसके अलावे तैयबपुर पंचायत के रैयापुर, शेखपुरा पंचायत के मंझोक, गमहार गाछी में भी भीषण कटाव हो रहा है द्य साथ हीं वहां तटबंध पर भी पानी का दवाब बना हुआ है द्य अचानक हो रहे कटाव से वहां बसे लोग पलायन कर अन्य जगहों पर शरण ले रहे हैं। इस संबंध में भाकपा जिला सचिव विनोदानंद साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश भगत, अधिवक्ता अरुण झा, समाजसेवी मु इकबाल, अंजार आलम सहित कई लोगों ने नदी कटाव से विस्थापित परिवारों को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी