समारोहपूर्वक मनाई गई स्वतंत्रता सेनानी मोहितलाल की पुण्यतिथि

कटिहार। भारत सरकार द्वारा ताम्रपत्र से सम्मानित जिले के पोठिया गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी मोहि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:41 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:41 PM (IST)
समारोहपूर्वक मनाई गई स्वतंत्रता 
सेनानी मोहितलाल की पुण्यतिथि
समारोहपूर्वक मनाई गई स्वतंत्रता सेनानी मोहितलाल की पुण्यतिथि

कटिहार। भारत सरकार द्वारा ताम्रपत्र से सम्मानित जिले के पोठिया गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी मोहित लाल यादव की 15वीं पुण्यतिथि हृदयगंज स्थित स्वतंत्रता सेनानी भवन में समारोहपूर्वक मनाई गई।

लॉकडाउन के कारण कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। इस दौरान उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। समारोह में उपस्थित रमाशंकर सिंह ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वे सात बार जेल गए थे। तीन दिसंबर 1943 को राजेंद्र जयंती के अवसर पर उन्हें पटना हाई कोर्ट परिसर में झंडा लहराते हुए गिरफ्तार कर लिया गया था। आजादी के बाद भी वे सामाजिक कार्य से जुड़े रहे थे। उन्होंने शिक्षा से लेकर सामाजिक सुधार में आजीवन महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

chat bot
आपका साथी