फिल्म महोत्सव के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म का विमोचन

कटिहार। फिल्म फेस्टिवल के लिए कोसी संगम के तत्वावधान में सांप्रदायिक सौहार्द पर आधारित बनने वाली लघु फिल्म का विमोचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:57 PM (IST)
फिल्म महोत्सव के लिए डॉक्यूमेंट्री 
फिल्म का विमोचन
फिल्म महोत्सव के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म का विमोचन

कटिहार। फिल्म फेस्टिवल के लिए कोसी संगम के तत्वावधान में सांप्रदायिक सौहार्द पर आधारित बनने वाली लघु फिल्म का विमोचन किया गया। लघु फिल्म का निर्माण मैं कटिहार हूं एवं कोसी संगम के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। विमोचन अवसर पर समाजसेवी अनिल चमड़िया, शिक्षाविद् निखिल झा व सुभाष झा प्रमुख रुप से मौजूद थे। इस फ़ल्मि के निर्माण में सिनेमेटोग्राफर के रूप में रोनित रंजन काम कर रहे है। उन्होंने एमआइटी स्कूल ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन पुणे से एमएससीइन सिनेमेटोग्राफी किया है। उन्होंने 10 लघु फिल्मों का भी निर्माण किया है। इस फिल्म में बतौर मैकअप आर्टिस्ट दीपशिखा काम कर रही है। बतौर अभिनेता आलोक कुमार व रितेश ठाकुर है। फिल्म में असिस्टेंट कैमरा मैन के तौर पर जिले के युवा कलाकार दीपांशु आर्यन कार्य कर रहे है। अंजली कुमारी, अमित कुमार, राजीव कुमार, कृष्णानंद यादव, बाबू भाई, रजनीश कुमार शर्मा, मौसमी चक्रवर्ती, स्नेह आर्यन, प्रदीप कुमार आदि लघु फिल्म में सक्रिय सहयोग है। डाक्यूमेंट्री फिल्म को फिल्म फेस्टिवल के लिए प्रस्तावित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी