संतान की दीर्घायु के लिए माताएं आज रखेंगी जिउतिया का उपवास

कटिहार। माताओं द्वारा संतान की दीर्घायु की कामना का व्रत जिउतिया सोमवार को नहाय खाय के साथ प्रारंभ हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:53 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:53 PM (IST)
संतान की दीर्घायु के लिए माताएं  
आज रखेंगी जिउतिया का उपवास
संतान की दीर्घायु के लिए माताएं आज रखेंगी जिउतिया का उपवास

कटिहार। माताओं द्वारा संतान की दीर्घायु की कामना का व्रत जिउतिया सोमवार को नहाय खाय के साथ प्रारंभ हो गया। मंगलवार की सुबह से 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा। सोमवार को महिलाओं ने स्नान पूजन कर नहाय खाय किया। नहाय खाय में मरुआ की रोटी, साग एवं मछली खाने का प्रचलन है। वहीं पर्व में झिगली, बांस और जीयल का पत्ता आदि की प्रधानता है। क्षेत्र के बाजारों में मरूआ के आटे की खूब मांग रही। मालूम हो कि महिलाएं अपने संतान के दीर्घायु के लिए यह व्रत करती है। इस कठिन पर्व का समापन बुधवार की शाम को होगा। क्षेत्र में जिउतिया को लेकर कुम्हरी, सोनैली, चांदपुर, बलिया बेलोन, कुरुम, भेलागंज सहित विभिन्न चौक बाजारों में पूजन सामग्री से लेकर इस पर्व की खास मिठाई खाजा की बिक्री खूब हुई। सौ रुपये से लेकर 400 रुपए किलो तक खाजा की बिक्री हुई। प्राय: दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी रही। वहीं क्षेत्र के बाजारों में बांस निर्मित डाला, नारियल, केला एवं विभिन्न फल के साथ अन्य पूजन सामग्री की बिक्री जोड़ों पर रही। जिउतिया पर्व को लेकर क्षेत्र के बाजारों में चहल-पहल देखी गई।

----------------

संवाद सूत्र, हसनगंज (कटिहार): संतान के निरोग व दीर्घायु की कामना को लेकर किए जाने वाले जीवित पुत्रिका व्रत को लेकर प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में सोमवार को काफी चहल-पहल रही। विशेष पूजा अर्चन व डाला भरने की परंपरा को लेकर बाजारों में अन्य दिनों की अपेक्षा ़खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ रही। इस व्रत मे झिगली, नेनुआ साग व मरवा का आटा, नारियल आदि के खास महत्व को लेकर इसकी खरीदारी हुई। वहीं इस पर्व मे विशेष मिठाई माना जाना वाला खाजा 220 रुपया से लेकर 120 रुपया किलो तक दुकानों में बिकी। खाजा विक्रेता बिनोद कुमार साह, गोबिद कुमार साह, मनोज कुमार ने बताया कि शुद्ध देसी घी का खाजा 220 रुपए किलो व अन्य खाजा 140 रुपए से 120 रुपए किलो तक बिक्री हो रही है।

chat bot
आपका साथी