जिले के 60 किसान पूसा में लेंगे प्रशिक्षण

कटिहार। जल जीवन व हरियाली योजना के अंतर्गत मौसम अनुकूल खेती के तहत 60 किसानों को विशेष प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:46 PM (IST)
जिले के 60 किसान पूसा में लेंगे प्रशिक्षण
जिले के 60 किसान पूसा में लेंगे प्रशिक्षण

कटिहार। जल, जीवन व हरियाली योजना के अंतर्गत मौसम अनुकूल खेती के तहत 60 किसानों को विशेष प्रशिक्षण के लिए पूसा भेजा गया है। जिला कृषि विज्ञान केंद्र एवं बोरलॉग इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशिया, कटिहार के सहयोग से चयनित किसानों को बोरलॉग इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशिया, पूसा समस्तीपुर में नई तकनीकों के माध्यम से खेत में लगी फसलों में परिपक्वता अवस्था पर प्रभाव से अवगत कराने के लिए वहां भेजा गया है। किसानों को यात्रा संगोष्ठी सह परिचयात्मक भ्रमण के लिए 60 किसानों को वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रीता सिंह के निर्देशन में रवाना किया गया। इस भ्रमण दल के साथ कृषि विज्ञान केंद्र के विज्ञानी डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ रामाकांत सिंह, बिसा से मनोज कुमार की अगुवाई में भेजा गया है। बिसा समस्तीपुर के विज्ञानी डॉ विजय कुमार मीणा के तकनीकि निर्देशन में मौसम अनुकूल खेती के बारीकियों से किसान अवगत होंगे। वहां किसानों को गेहूं, मक्का, चना, मसूर के स्थाई रिज बेड पर खेत, अस्थाई रीज बेड पर खेती, शून्य जुताई विधि से खेती, गेहूं की रोपाई विधि से खेती के अलावा इस कृषि कार्यक्रम में उपयोग किए जानेवाले यंत्रों के बारे में विस्तारपर्वक जानकारी दी जाएगी ।

chat bot
आपका साथी