एक्सलेंट कोचिग के छात्रों ने मारी बाजी

कटिहार। प्रखंड क्षेत्र के आवासीय एक्सलेंट कोचिग सेंटर सलेमपुर में मैट्रिक की परीक्षा में पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:31 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:31 PM (IST)
एक्सलेंट कोचिग के छात्रों ने मारी बाजी
एक्सलेंट कोचिग के छात्रों ने मारी बाजी

कटिहार। प्रखंड क्षेत्र के आवासीय एक्सलेंट कोचिग सेंटर सलेमपुर में मैट्रिक की परीक्षा में परीक्षार्थियों ने बाजी मारी है। संस्थान के निदेशक मुकेश कुमार झा ने बताया कि इस वर्ष भी मैट्रिक की परीक्षा में संस्थान के कुल 120 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें से 104 ने प्रथम श्रेणी से पास किया है। सर्वाधिक अंक 443 राकेश कुमार पंडित, 427 प्रशांत कुमार, 426 विकास कुमार, 417 तुषार भारती, 417 भानु पटेल, 413 शिवम प्रिय, 409 खुशी प्रिया, 408 गोपाल कुमार भारती, 405 मनीष कुमार, 401 शुधांशु कुमार, 400 राहुल गुप्ता, 398 श्रुति कुमारी, 395 अनुज यादव ने सफलता प्राप्त कर कोचिग का नाम रोशन किया है। गत वर्ष इसी कोचिग से जिला के टॉप टेन में पांच छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त किया था। छात्रों की सफलता पर संस्थान के शिक्षक डा. राकेश कुमार झा, सूरज कुमार झा, नवनीत सुमन, अमृताश वर्मा एवं श्रवण कुमार ने छात्रों को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी