महिलाओं के लिए शुरू होगा महाराजा अग्रसेन महिला उद्यमी स्वाबलंबी योजना

कटिहार। जिला अग्रवाल मैत्री संघ के कार्यसमिति की बैठक संघ के उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष भुवन अग्रवाल ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें ट्रस्ट की ओर से ऑक्सीजन सेवा चालू रखने का प्रस्ताव लिया गया साथ ही सदर अस्पताल में शीघ्र ही प्याऊ लगाने का निर्णय लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:40 PM (IST)
महिलाओं के लिए शुरू होगा महाराजा 
अग्रसेन महिला उद्यमी स्वाबलंबी योजना
महिलाओं के लिए शुरू होगा महाराजा अग्रसेन महिला उद्यमी स्वाबलंबी योजना

कटिहार। जिला अग्रवाल मैत्री संघ के कार्यसमिति की बैठक संघ के उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष भुवन अग्रवाल ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें ट्रस्ट की ओर से ऑक्सीजन सेवा चालू रखने का प्रस्ताव लिया गया साथ ही सदर अस्पताल में शीघ्र ही प्याऊ लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ट्रस्ट की ओर से महाराजा अग्रसेन के नाम पर मारवाड़ी महिलाओं के लिए,महाराजा अग्रसेन महिला उद्यमी स्वाबलंबी योजना शुरू की जाएगी। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि इस योजना के तहत दस हजार रूपये से लेकर एक लाख तक का ऋण बिना किसी ब्याज के जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत महिलाएं घर में पापड़, फॉल, पिको, सिलाई, कढ़ाई, मसाला पैकिग से संबंधित छोटे उधोग से कार्य शुरू कर सकते हैं। जरूरतमंद महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए ट्रस्ट की ओर से यह निर्णय लिया गया है। साथ ही बताया गया कि मारवाड़ी समाज के किसी भी युवक-युवती को स्कूल या कॉलेज की फीस के अभाव में पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़ेगी। वैसे जरूरतमंद युवक-युवतियों को अग्रवाल मैत्री संघ बिहार मारवाड़ी सम्मेलन शिक्षा समिति के की ओर से बिना ब्याज के शिक्षा ऋण उपलब्ध कराएगी। इस कार्य के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं नव निर्वाचित शिक्षा समिति के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष भुवन अग्रवाल को सभी सदस्यों ने मिलकर जिम्मेवारी दी। वहीं संघ के जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्ण लाल अग्रवाल को ट्रस्ट की ओर से प्रतयेक माह निशुल्क डायबिटीज और ब्लड प्रेशर चेकअप कैंप के लिए यथाशीघ्र स्थान का चयन कर कैंप लगाने की जिम्मेवारी दी गई है। संघ का प्रभारी सचिव श्रवण मोर को बनाया गया। बैठक में महासचिव अनिल यादूका , उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, संजय अग्रवाल ,पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल ,दीपक अग्रवाल, सचिव सरवन मोर सहित संघ के कई सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी