कैच अप कोर्स से ऑनलाइन पढ़ाई का छात्रों को मिल रहा है लाभ

कटिहार। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण विद्यालय बंद रहने से बच्चों का पठन-पाठ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:45 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:45 PM (IST)
कैच अप कोर्स से ऑनलाइन पढ़ाई 
का छात्रों को मिल रहा है लाभ
कैच अप कोर्स से ऑनलाइन पढ़ाई का छात्रों को मिल रहा है लाभ

कटिहार। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण विद्यालय बंद रहने से बच्चों का पठन-पाठन ठप है। स्कूली बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। सरकारी विद्यालय के शिक्षक छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। इस समय सरकारी और निजी विद्यालय बंद है। इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म टीचर्स ऑफ बिहार द्वारा संचालित स्कूल ऑन मोबाइल कार्यक्रम एवं लॉकडाउन में लर्निंग कार्यक्रम से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने का काम किया जा रहा है। सरकारी विद्यालय के लगभग 50 से अधिक शिक्षक अपने सीमित संसाधनों बूते मोबाइल पर कक्षा पांच से दसवीं वर्ग के छात्रों के लिए कैच अप कोर्स के आधार पर ऑनलाइन क्लास कराया जा रहा है। इसमें जिले के शिक्षक भी सहयोग कर रहे हैं। समेली प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय नवाबगंज के शिक्षक मृत्युंजयम् द्वारा लॉकडाउन में लर्निंग कार्यक्रम के तहत बच्चों को विज्ञान विषय की पढ़ाई कराई जा रही है। जिसमें प्रत्येक सोमवार को 11 बजे से 12 बजे तक साइंस इज फन कार्यक्रम में बच्चों को विज्ञान से संबंधित कई रोचक जानकारी दी जा रही है। कबाड़ में पड़ी कागज, बोतल, बैटरी, बॉलपेन, गुब्बारा आदि का उपयोग कर उसका सदुपयोग करने के तरीकों को भी बताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी