शिक्षकों को पढ़ाया जा रहा स्कूलों में बच्चों के ठहराव का पाठ

कटिहार। सदर बीआरसी में सोमवार को चार दिवसीय प्रयास विशेष गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 11:53 PM (IST)
शिक्षकों को पढ़ाया जा रहा स्कूलों में बच्चों के ठहराव का पाठ
शिक्षकों को पढ़ाया जा रहा स्कूलों में बच्चों के ठहराव का पाठ

कटिहार। सदर बीआरसी में सोमवार को चार दिवसीय प्रयास विशेष गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन डीपीओ योजना लेखा ब्रजेश कुमार और संभाग प्रभारी समग्र शिक्षा मो. सैफुल अंसारी ने संयुक्त रूप से किया।

इस प्रशिक्षण में 16 प्रखंडों से दो-दो शिक्षकों ने भाग लिया। डीपीओ ब्रजेश कुमार ने कहा कि अब नई शिक्षा नीति लागू हो रही है। इसमें तीन वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया गया है। बच्चों को समुचित ठहराव कैसे हो, इसके लिए यह विशेष प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। राज्य प्रशिक्षक मृत्युंजय और अनीष कुमार द्वारा सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक ने बताया कि विद्यालय से क्षितिज बच्चों को किस प्रकार विद्यालय में ठहराव कराएंगे और उसे कैसे शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा, इसको लेकर व्यवहारिक पहलुओं की जानकारी दी गई। यह भी बताया कि जो बच्चे लगातार तीस दिनों तक विद्यालय नहीं आते हैं तो उस बच्चों को क्षितिज बच्चों की श्रेणी में रखा जाएगा। उस बच्चों के लिए विशेष कक्षा का आयोजन किया जाएगा। दस बच्चों का एक समूह होगा, उसमें एक नामित शिक्षक होगा। उनके लिए अलग से बजट का प्रावधान है। क्षितिज बच्चे को विशेष प्रशिक्षण में खेल, गतिविधि के माध्यम से रोचक एवं प्रभावशाली ढंग से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है। इस अवसर प्रतिभागी शिक्षक संतोष कुमार, रंजीत कुमार राम, अजय कुमार, प्रेम कुमार परदेशी, अभय कुमार मिश्र, राकेश कुमार सिंह, भवेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, मणिभूषण, संजय कुमार, मनोज कुमार, संजीत कुमार, मुन्ना पाठक, प्रभाकर कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी