इग्नू में बिना विलंब शुल्क के साथ 15 तक भरा जाएगा परीक्षा प्रपत्र

कटिहार। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्जा निहाल बेग एवं स्थानीय शिक्षार्थी सहायता केंद्र के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:03 PM (IST)
इग्नू में बिना विलंब शुल्क के साथ 
15 तक भरा जाएगा परीक्षा प्रपत्र
इग्नू में बिना विलंब शुल्क के साथ 15 तक भरा जाएगा परीक्षा प्रपत्र

कटिहार। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्जा निहाल बेग एवं स्थानीय शिक्षार्थी सहायता केंद्र के समन्वयक डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने बताया कि जून सत्रांत परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए अब बिना विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। परीक्षा प्रपत्र भरने हेतु अपने संगत पाठ्यक्रमों के एसानइमेंट अपने-अपने एलएससी पर जमा करना अनिवार्य है। असानइमेंट जमा करने की अंतिम तिथि भी 15 जुलाई तक निर्धारित की गई है। इस बार जून के सत्रांत की कोरोना के कारण स्थगित रखी गई है। बताया कि परीक्षा प्रारंभ होने की सूचना परीक्षार्थियों को 15 दिन पूर्व दी जाएगी। कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार असाइनमेंट जमा करने के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों विकल्प दिए गए हैं। डीएस कालेज अध्ययन केंद्र पर एसानइमेंट की हार्ड कॉपी 15 जुलाई तक जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन जमा करने वाले छात्र क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के ईमेल पर इसे जमा कर सकते हैं। बताया कि इग्नू के जुलाई 2020 सत्र के नए नामांकन प्रारंभ है। इस केंद्र पर बीए, बीएससी, बीकाम, एमए इतिहास, हिन्दी, राजनीतिक शास्त्र, अंग्रेजी, समाजशास्त्र आदि के लिए नामांकन लिया जा रहा है। एससी, एसटी के नामांकन में शुल्क छूट की सुविधा दी जा रही है। नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि अध्ययन व प्रपत्र संबंधी जानकारी के लिए परिचय पत्र के साथ अध्ययन केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी