कोरोनाकाल में छात्रों के लिए शुरू हुआ ई-पोर्टल

कटिहार। कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में 25 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। स्कूल बंद र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:35 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:35 PM (IST)
कोरोनाकाल में छात्रों के
लिए शुरू हुआ ई-पोर्टल
कोरोनाकाल में छात्रों के लिए शुरू हुआ ई-पोर्टल

कटिहार। कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में 25 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। स्कूल बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। शिक्षा विभाग ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर ई-पोर्टल की शुरूआत की हैं। इस पोर्टल पर कक्षा एक से 12 वीं तक की पुस्तक उपलब्ध होगी। बच्चे इस मोबाइल एप के जरिए पढ़ाई कर सकते हैं।

जिला शिक्षा पदाधिकारी देवविद प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगने से बच्चों का पठन-पाठन बाधित न हो, इसके लिए ई-पोर्टल पर ऑनलाइन पढ़ाई की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि इस मोबाइल एप पर कक्षा एक से 12वीं तक की किताबें उपलब्ध होगी। इसका लाभ छात्रों को पढ़ाई में मिलेगा।

8068264449 पर करें मिस्ड कॉल, सुनें मजेदार कहानियां:

लॉकडाउन के दौरान घर में रहने से बच्चों को तनाव से उबारने के लिए शिक्षा विभाग ने मोबाइल नंबर 8068264449 जारी किया हैं। रोचक कहानियां सुनने के लिए बच्चे इस नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सामान्य मोबाइल से भी बच्चे मिस्ड कॉल कर ज्ञानवर्धक कहानियां सुन सकते हैं।

chat bot
आपका साथी