स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्टेडियम में हुआ पूर्वाभ्यास

कटिहार। अबकी स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी तरह सादगी के साथ मनाया जाएगा। कोरोना संक्रमण को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:23 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:23 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्टेडियम में हुआ पूर्वाभ्यास
स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्टेडियम में हुआ पूर्वाभ्यास

कटिहार। अबकी स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी तरह सादगी के साथ मनाया जाएगा। कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्य समारोह से लेकर अन्य स्थानों पर होने वाले झंडोत्तोलन में कोई विशेष कार्यक्रम नहीं होगा। इधर मुख्य कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है। गुरुवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, डीडीसी एवं सदर एसडीओ नीरज कुमार ने गुरुवार को राजेंद्र स्टेडियम मैदान का निरीक्षण करते हुए मार्च परेड की सलामी ली। बिहार सैन्य पुलिस, बीएमपी पुलिस सहित अन्य बटालियन ने मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास किया। बैंड टीम हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय के संगीत शिक्षक कृष्ण कुमार कौशिक के निर्देशन में विद्यालय के रोहित कुमार, विकास कुमार, मानिका जयसवाल, राखी कुमारी, सहित अन्य छात्रों ने पैरेड मार्च का अभ्यास किया। उमा देवी ग‌र्ल्स की पूर्वाभ्यास पर देवीश्री राय, स्मृति सिन्हा, नूतन कुमारी, सहित अन्य छात्राओं ने राष्ट्रगान गाकर आरंभ किया। पूर्वाभ्यास का मंच संचालन अलका प्रकाश एवं बाबू खान ने की। बता दें कि 15 अगस्त को सीमित संख्या में ही आमंत्रित अतिथियों का आगमन स्टेडियम में होना है। सभी कार्यक्रम ऑनलाइन प्रसारित किए जाएंगे, जिसे लोग आनलाइन देख सकते हैं। ऐसी ही व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोई रैली, झांकी एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। जबकि इस बार 15 अगस्त के अवसर पर छात्राओं को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा। इस पूर्वाभ्यास के मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद सिंह, नगर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, पुलिस बल एवं निगम कर्मचारी सहित अन्य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। वही जिला अधिकारी ने छात्राओं से शारीरिक दूरी के पालन व मास्क के प्रयोग को लेकर प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी