निजी शिक्षक संघ ने डीईओ को सौपा ज्ञापन

कटिहार। कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के चलते जिले के प्राइवेट कोचिग संस्थान ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:13 AM (IST)
निजी शिक्षक संघ ने डीईओ को सौपा ज्ञापन
निजी शिक्षक संघ ने डीईओ को सौपा ज्ञापन

कटिहार। कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के चलते जिले के प्राइवेट कोचिग संस्थान लगभग चार माह से बंद हैं। ऐसे में संस्थानों से जुड़े निजी शिक्षकों की आर्थिक परेशानी चरम पर पहुंच गई है। इसको लेकर निजी शिक्षक संघ ने कोचिग संस्थान को खोलने की अनुमति देने की मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन सौंपा। इस दौरान संघ के संरक्षक निरंजन पोद्दार, अध्यक्ष एके राज, महेंद्र प्रसाद, मुकेश ठाकुर, सुजीत जायसवाल, तौकिर अहमद, संदीप चौधरी व रितेश ठाकुर सहित कई अन्य शिक्षक मौजूद थे। संघ के संरक्षक ने कहा कि जिले के कोचिग संस्थान गत 13 मार्च से बंद हैं। कोरोना को देखते हुए सरकार के हर आदेश का पालन निजी शिक्षक करते रहे हैं, परंतु अब स्थिति विकट हो चली है। मकान किराया, बिजली बिल आदि अनेक ऐसे खर्च हैं, जिसका वहन करना अब संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर अनुरोध किया गया हैं कि कुछ शर्तों के साथ ही सही लेकिन कोचिग संस्थानों को खोलने की अनुमति दी जाए। कोचिग संचालक हर शर्ताें का पालन करते हुए संस्थान के संचालन को तैयार है। कोचिग संस्थान में शारीरिक दूरी, मास्क एवं सैनिटाइजर आदि के पालन में कहीं कोई त्रुटि नहीं रहेगी। संघ द्वारा निजी शिक्षकों को प्रति शिक्षक को कम से कम दस हजार मासिक आर्थिक मदद देने व बंदी काल का मकान किराया तथा बिजली बिल को माफ करने हेतु उचित पहल करने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी