जलजमाव प्रभावित परिवारों ने की राहत वितरण की मांग

कटिहार। बारिश के कारण निचले इलाके में जलजमाव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ने लगी ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:02 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:02 PM (IST)
जलजमाव प्रभावित परिवारों ने की राहत वितरण की मांग
जलजमाव प्रभावित परिवारों ने की राहत वितरण की मांग

कटिहार। बारिश के कारण निचले इलाके में जलजमाव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। प्रखंड के शिशिया पंचायत के वार्ड संख्या छह, सात व पांच में जलजमाव से स्थिति भयावह बनी हुई है। लेकिन एक सप्ताह परेशानी झेलने के बाद उन्हें किसी स्तर से मदद नहीं मिलने के कारण ग्रामीण आक्रोशित होकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद बाबुल के नेतृत्व में अंचल कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। पीड़ितों ने राहत मुहैया कराने की मांग की। कहा कि जलजमाव के कारण उन्हें भोजन से लेकर आवासन तक की परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस संबंध में सीओ अमरेंद्र कुमार ने राजस्व कर्मचारी को आवश्यक निर्देश देते हुए इस दिशा में नियमानुकूल सहायता मुहैया कराने का भरोसा जताया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए।

chat bot
आपका साथी