व्यवसायी से रंगदारी मांगने और गोलीबारी मामले में छह बदमाश गिरफ्तार

कटिहार। सोनैली बाजार के व्यवसायी सुनील बुबना एवं एक अन्य व्यवसायी मनोज सिंह से मोबाइल पर 1.40 करोड़ रंगदारी मांगने तथा सुनील बुबना के आवास सह कार्यालय में गोलीबारी की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:49 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 09:49 PM (IST)
व्यवसायी से रंगदारी मांगने और 
गोलीबारी मामले में छह बदमाश गिरफ्तार
व्यवसायी से रंगदारी मांगने और गोलीबारी मामले में छह बदमाश गिरफ्तार

कटिहार। सोनैली बाजार के व्यवसायी सुनील बुबना एवं एक अन्य व्यवसायी मनोज सिंह से मोबाइल पर 1.40 करोड़ रंगदारी मांगने तथा सुनील बुबना के आवास सह कार्यालय में गोलीबारी की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में एक देसी कट्टा, पिस्टल, 11 गोली, 9 एमएम का खोखा, रंगदारी मांगने में प्रयुक्त सिम एवं मोबाइल बरामद किया। एक अपराधी फरार है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 26 जुलाई को व्यवसायी सुनील बुबना के व्यापारिक कार्यालय पर दो अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। इससे पूर्व अपराधियों ने बुबना सहित व्यवसायी मनोज सिंह से रंगदारी की मांग की थी। घटना के उछ्वेदन को लेकर बारसोई के एसडीपीओ प्रेमनाथ राम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम में कदवा थानाध्यक्ष, बलरामपुर थानाध्यक्ष, डीआईयू तथा पटना से आई एसटीएफ को शामिल किया गया था। अनुसंधान के क्रम में यह पाया गया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया का अजीत कुमार ने डंडखोरा के नेपरा के रहने वाला सौरभ कुमार नेपरा के भास्कर झा तथा शहर के गांधीनगर के अंकित सिंह को सिम दिया गया था। अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने के लिए गैंग बनाया गया। सिम को कदवा के नूनगरा के रहने वाले प्रभात कुमार झा, भास्कर झा एवं एक अन्य अपराधी द्वारा अररिया के सिमराहा में सिम एक्टिवेट कराया गया। अपराधियों द्वारा पूर्णिया से सुनील बुबना से रंगदारी की मांग की गई। इसी गैुंग द्वारा दालकोला जाकर व्यवसायी मनोज सिंह से दालकोला से रंगदारी की मांग की गई। एसपी ने बताया कि प्रभात कुमार झा, राजा कुमार, भास्कर झा, सौरभ कुमार, अंकित सिंह एवं अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य अपराधी फरार है। छापामारी टीम में बारसोई अंचल के पुलिस निरीक्षक अरूण कुमार सिंह, कदवा थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, बलरामपुर थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार, कदवा थाना के अवर निरीक्षक मुकेश कुमार एवं एसटीएफ की टीम शामिल थी।

chat bot
आपका साथी