बंधन बैंककर्मी से लूट प्रकरण में पिस्तौल के साथ बदमाश गिरफ्तार

कटिहार। 14 जुलाई को थाना क्षेत्र के मोरसंडा-बड़ी चातर ग्रामीण सड़क पर चीनाधार के समीप कलेक्शन कर लौट रहे बंधन बैंककर्मी से 1.27 लाख रुपये लूट प्रकरण को उजागर करते हुए पुलिस ने लोडेड पिस्तौल के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:50 PM (IST)
बंधन बैंककर्मी से लूट प्रकरण में  
पिस्तौल के साथ बदमाश गिरफ्तार
बंधन बैंककर्मी से लूट प्रकरण में पिस्तौल के साथ बदमाश गिरफ्तार

कटिहार। 14 जुलाई को थाना क्षेत्र के मोरसंडा-बड़ी चातर ग्रामीण सड़क पर चीनाधार के समीप कलेक्शन कर लौट रहे बंधन बैंककर्मी से 1.27 लाख रुपये लूट प्रकरण को उजागर करते हुए पुलिस ने लोडेड पिस्तौल के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार बदमाश के पास से लूट की रकम में से तीन हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। फलका थाना में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बदमाशों ने बंधन बैंक की फलका शाखा के कर्मी दिव्यांशु कुमार से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। बंधन बैंककर्मी शहर के मोफरगंज का रहने वाला है। अपराधियों की धरपकड़ को लेकर विशेष टीम गठित कर लगातार छापेमारी की जा रही थी। एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में मिले सुराग के आधार पर लूटकांड के मुख्य आरोपित अखलाक को गिरफ्तार किया गया। अपराधी के पास लोडेड देसी कट्टा भी बरामद किया गया। पूछताछ में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। पूछताछ के क्रम में घटना में शामिल तीन अन्य अपराधियों का नाम पता चला है। मिले सुराग के आधार पर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।

मामले को उजागर करने वाली टीम में फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान, पोठिया ओपी अध्यक्ष डा. सुनील कुमार राय, अवर निरीक्षक शिवप्रसन्न सिंह सहित पुलिस बल शामिल थे।

chat bot
आपका साथी