थाना हाजत में बिगड़ी आरोपित की तबियत, पीएचसी में मौत

कटिहार। हसनगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए एकइ आरोपित की थाना हाजत में तबियत बिगड़ने क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:40 PM (IST)
थाना हाजत में बिगड़ी आरोपित 
की तबियत, पीएचसी में मौत
थाना हाजत में बिगड़ी आरोपित की तबियत, पीएचसी में मौत

कटिहार। हसनगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए एकइ आरोपित की थाना हाजत में तबियत बिगड़ने के बाद इलाज के क्रम में पीएचसी में मौत हो गई। मृतक के स्वजनों ने तबियत बिगड़ने के बाद समय पर इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाए जाने का पुलिस पर आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक हसनगंज पुलिस ने 28 फरवरी को बलुआ निवासी जयप्रकाश शर्मा के पुत्र गैर जमानतीय वारंट के आरोपित पुनपुन शर्मा को गिरफ्तार कर थाना हाजत लाया। आरोपित का कोरोना जांच नहीं हो पाने के कारण न्यायालय में उपस्थापन नहीं कराया जा सका। रविवार को आरोपित की तबियत बिगड़ने के बाद उसे चिकित्सक को दिखाया गया। दवा देने के बाद डाक्टर ने उसकी स्थिति ठीक बताई। इसके बाद वापस उसे थाना हाजत लाया गया। पुलिस की मानें तो रविवार की शाम उसके एक स्वजन ने हाजत में हाल-चाल भी लिया। सोमवार को पुनपुन की तबियत अचानक बिगड़ गई। हसनगंज पुलिस इलाज के लिए उसे लेकर स्थानीय पीएचसी ले गई। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। दंडाधिकारी कीे मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। मामले की न्यायिक जांच के लिए अनुशंसा भी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के बाद किसी स्तर पर चूक होने की बात सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी