चेकपोस्ट पर सख्ती के बाद खेतों में पकने लगी शराब

कटिहार। विधानसभा चुनाव को लेकर शराब तस्करों की धरपकड़ एवं बरामदगी को लेकर उत्पाद वि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:26 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:26 PM (IST)
चेकपोस्ट पर सख्ती के बाद 
खेतों में पकने लगी शराब
चेकपोस्ट पर सख्ती के बाद खेतों में पकने लगी शराब

कटिहार। विधानसभा चुनाव को लेकर शराब तस्करों की धरपकड़ एवं बरामदगी को लेकर उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। चेकपोस्ट पर चौकसी व वाहन चेकिग अभियान के कारण पश्चिम बंगाल के रास्ते विदेशी शराब की तस्करी पर बहुत हद तक अंकुश लगा है, लेकिन सुदूर ग्रामीण इलाकों में चोरी छिपे शराब कारोबारियों द्वारा देसी शराब तैयार किए जाने सूचना को लेकर उत्पाद विभाग की टीम पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है। एक सप्ताह के दौरान बरारी सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी के दौरान देसी शराब भट्ठी को नष्ट किया गया है।

उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही विभागीय स्तर से पांच तथा जिला पुलिस द्वारा 27 छापेमारी टीम का गठन किया गया। पिछले 35 दिनों में छापामारी की 592 कार्रवाई की गई। उत्पाद अधिनियम के तहत इस दौरान कुल 72 मामले दर्ज किए गए हैं। शराब के साथ 18 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। 2085 लीटर देसी, विदेशी शराब बरामद किया गया है। 13555 लीटर अर्धनिर्मित देसी और विदेशी शराब बरामद किया गया है। तीन वाहनों को भी जब्त किया गया है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के आंकड़े इसमें शामिल नहीं है। उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा ने बताया कि दूसरे राज्यों से लगती सीमा पर विशेष चौकसी बरते जाने के कारण स्थानीय स्तर पर देसी शराब की तस्करी की आशंका को देखते हुए उत्पाद विभाग सतर्क है। सादे लिबास में भी उत्पाद छापेमारी टीम शराब के कारोबार को लेकर चिह्नित संवेदनशील स्थानों पर कड़ी नजर रख रही है।

chat bot
आपका साथी