कालाबाजारी के लिए ले जा रही 26 बोरी चावल जब्त

कटिहार। बलरामपुर थाना क्षेत्र के महिशाल पंचायत अंतर्गत कमलपोखर गांव में ग्रामीणों ने कालाबाज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:28 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:28 PM (IST)
कालाबाजारी के लिए ले जा रही 26 बोरी चावल जब्त
कालाबाजारी के लिए ले जा रही 26 बोरी चावल जब्त

कटिहार। बलरामपुर थाना क्षेत्र के महिशाल पंचायत अंतर्गत कमलपोखर गांव में ग्रामीणों ने कालाबाजारी की नियत जुगाड़ वाहन से पश्चिम बंगाल ले जाई जा रही जन वितरण प्रणाली की 26 बोरी चावल जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया। गुरुवार को सुबह लगभग साढ़े पांच बजे ग्रामीणों ने जुगाड़ गाड़ी से जन वितरण प्रणाली का चावल पश्चिम बंगाल के रास्ते ले जाते लोगों ने देखा। शक के आधार पर ग्रामीणों ने गाड़ी को रोक लिया। जुगाड़ गाड़ी में 26 बोरी चावल लोड था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बलरामपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही बलरामपुर थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने अवर निरीक्षक रविद्र कुमार तिवारी को पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर भेजा। जुगाड़ वाहन के चालक से पुलिस ने पूछताछ की। वाहन चालक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार प्रशांत दास द्वारा पीडीएस का चावल उसके जुगाड़ वाहन पर लोड कर पश्चिम बंगाल पहुंचाने को कहा है। पश्चिम बंगाल जाने के क्रम में कमलपोखर एवं बाईसबिघी के मध्य ग्रामीणों ने वाहन को रोक लिया। बता दें कि उक्त डीलर द्वारा ग्राहकों के साथ शुरू से ही अभद्र व्यवहार किया जाता था। स्थानीय निवासी कमल दास, झरना देवी, कालू दास, मनोज दास, पांडव दास, शंकर मंडल, आलोक दास, सीमा देवी, जमुना गोस्वामी, उषा देवी, कादो देवी, गेनुआ मंडल, कतिका देवी आदि ने बताया कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार प्रशांत दास द्वारा हर बार अनाज कम दिया जाता है एवं ज्यादा राशि वसूल की जाती है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि विक्रेता द्वारा लगातार अनाज वितरण में अनियमितता बरती जाती है। बलरामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को उक्त मामले की जानकारी दे दी गई है एवं उक्त डीलर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। देर शाम तक बलरामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।

chat bot
आपका साथी