12811 पर निरोधात्मक कार्रवाई, 3219 को किया गया बाउंड डाउन

कटिहार। विस चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी व कार्रवाई की कवायद तेज कर दी गई ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:45 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:45 PM (IST)
12811 पर निरोधात्मक कार्रवाई, 
3219 को किया गया बाउंड डाउन
12811 पर निरोधात्मक कार्रवाई, 3219 को किया गया बाउंड डाउन

कटिहार। विस चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी व कार्रवाई की कवायद तेज कर दी गई है। पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिग के साथ-साथ शराब तस्करों की धर पकड़ व फरार वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापमारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जिले में अबतक 107 एवं 116 के तहत 12811 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई। चुनाव के दौरान गड़बड़ी एवं अशांति उत्पन्न करने की आशंका के मद्देनजर 3219 लोगों को बाउंड डाउन कराया गया है। उन्होंने बताया कि 217 लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी के न्यायालय में प्रस्ताव समर्पित किया गया है। 46 लोगों के विरूद्ध अबतक सीसीए-3 के तहत कार्रवाई की गई है। 1195 लाइसेंसी शस्त्र का सत्यापन कराया गया है। जबकि 101 लाइसेंसी शस्त्र अबतक विभिन्न थाना में जमा कराया गया है। छापमारी के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र में 11 अवैध आग्नेयात्र 22 कारतूस बरामद किया गया है। 347 अजमानतीय वारंट का निष्पादन किया जा चुका है। वहीं 4703 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गई है। 49 वाहनों को जांच के दौरान जब्त किया गया है। आचार संहित उल्लंघन सहित अन्य मामलों को लेकर 168 मामले दर्ज किए गए हैं। कुल 217 लोगों की गिरफ्तारी अबतक की जा चुकी है। 20 जुलाई से 27 सितंबर तक उक्त कार्रवाई की गई है। इस अवधी में वाहन जांच के दौरान 33.57 लाख जुर्माना की राशि वसूली गई है।

chat bot
आपका साथी