व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा व दुश्मनी से की गई फुरकान की हत्या

कटिहार। मनिहारी के बौलिया गुमटी के समीप नाश्ते की दुकान पर मंगलवार को हुई घटना से ना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:11 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:11 PM (IST)
व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा व दुश्मनी से की गई फुरकान की हत्या
व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा व दुश्मनी से की गई फुरकान की हत्या

कटिहार। मनिहारी के बौलिया गुमटी के समीप नाश्ते की दुकान पर मंगलवार को हुई घटना से नारायणपुर गोपीचक सहित पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। घटना का कारण व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा व पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है। बता दें कि अपराधियों ने व्यवसायी मु फुरकान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी और इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। अपराधियों ने दुकान में बैठे बाबुल को भी गोली मारी पर संयोग से गोली बाबुल के पांव के अंगूठे में लगी थी। उसका उपचार चल रहा है। वारदात को अंजाम देकर अपराधी महियारपुर की ओर भाग गए थे। घटना स्थल से छानबीन में पुलिस को नाइन एमएम का चार खाली खोखा व एक बुलेट गोली मिली है।मृतक फुरकान के जख्मी भाई बाबुल के फर्द बयान पर मनिहारी थाना में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। वही मृतक फुरकान के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही शरीर मे लगी गोली का पता चलने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि फुरकान के पास जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर भी था, इससे वह व्यवसाय कर आजीविका चलाता था। इस धंधे में आने के कारण कुछ लोगो से उसकी प्रतिस्पर्धा व आपसी दुश्मनी भी हुई। एक मामले में फुरकान जेल भी गया था तथा कुछ माह पूर्व ही जमानत पर आया था। जेल से निकलने के बाद वह अपना व्यवसाय को बढ़ाते हुए अपने ससुराल भागलपुर जिला के पीरपैंती में भी आ जाकर अपनी जेसीबी मशीन भाड़े पर चलवा रहा था। बकरीद पर्व को लेकर वह अपने घर नारायणपुर गोपीचक आया था। मृतक फुरकान मिलनसार भी था। इस घटना से उसके परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की माँ, पिता, पत्नी, बच्चे, भाई व अन्य नाते रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल था। जानकारी के अनुसार फुरकान के हर गतिविधियों पर अपराधियों द्वारा नजर रखी जा रही थी और शायद रेकी भी की गई हो। घटना के समय तेज बारिश व नमाज का समय होने के कारण बौलिया गुमटी के आसपास भीड़ भाड़ नहीं होने का लाभ अपराधियों ने उठाया और फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मु एसएच फखरी ने कहा कि घटना को लेकर बाबुल के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है तथा घटना में नामजद दो लोगों नारायणपुर बौलिया गुमटी के जिछु व नवाबगंज के विक्की सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा कि मनिहारी पुलिस शेष बचे नामजदों की गिरफ्तारी के लिये सघन छापामारी में जुटी हुई है। घटना को लेकर हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी