बाल विवाह पर रोक के लिए दिलाई जा रही शपथ

कटिहार। अभिलाषा परिवार स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों द्वारा बेटियों की कम उम्र में की जाने वाली

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:37 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:37 PM (IST)
बाल विवाह पर रोक के 
लिए दिलाई जा रही शपथ
बाल विवाह पर रोक के लिए दिलाई जा रही शपथ

कटिहार। अभिलाषा परिवार स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों द्वारा बेटियों की कम उम्र में की जाने वाली शादी एवं झांसा देकर की जाने वाली झूठी शादी को रोकने के लिए बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 के तहत कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड ट्रैफिकिग नेटवर्क के तहत अभियान चलाया जा रहा है। संस्था के सचिव राजेश कुमार सिंह द्वारा विभिन्न विधानसभा में चुनाव में खड़े प्रत्याशियों को प्रेरित कर शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराकर संकल्प दिलाया जा रहा है। यह अभियान सीएसीटी एवं भूमिका विहार के तत्वाधान में बिहार के विभिन्न जिलों में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा चलाया जा रहा है। इसी के तहत कटिहार जिले में यह अभियान अभिलाषा परिवार स्वयंसेवी संस्था द्वारा चलाया जा रहा है। संस्था के सचिव श्री कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य चुनाव जीतने के बाद ऐसे प्रत्याशी बेटियों को न्याय दिलाने के लिए विधानसभा में जाकर न केवल इन कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करें बल्कि ऐसे गंभीर मुद्दों पर संसद में कानून बनाने की दिशा में पहल करते हुए बेटियों के अधिकार एवं संरक्षण हेतु उचित पहल करें। झूठी और कम उम्र में होने वाली बेटियों की शादी को रोकने हेतु नीति निर्माण और संबंधित क्रियान्वयन को सफल बनाने के लिए कारगर कदम उठाया जा सके।

chat bot
आपका साथी