अपराधियों के निशाने पर रहे हैं फाइनेंस कंपनी के कर्मी

कटिहार। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी अपराधियों के निशाने पर रहे हैं। कोढ़ा व फ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 12:07 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 12:07 AM (IST)
अपराधियों के निशाने पर रहे हैं फाइनेंस कंपनी के कर्मी
अपराधियों के निशाने पर रहे हैं फाइनेंस कंपनी के कर्मी

कटिहार। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी अपराधियों के निशाने पर रहे हैं। कोढ़ा व फलका थाना क्षेत्र फाइनेंस कर्मियों से लूट को लेकर संवेदनशील रहा है। हाल के दिनों में जिले में इस तरह की लूट की कोई बड़ी घटना प्रतिवेदित नहीं हुई है। बताते चलें कि स्वयं सहायता समूह से कलेक्शन कर लौटने के दौरान अपराधी इन्हें अपना निशाना बनाते हैं। कुछ माह पूर्व फलका एवं कोढ़ा थाना क्षेत्र में फाइनेंस कर्मियों से लूट की दो बड़ी घटना हुई थी। इस मामले का उछ्वेदन करते हुए पुलिस ने घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। कदवा थाना क्षेत्र के सोनैली स्थित एसबीआइ एटीएम में रूपया जमा करने के दौरान जून 2019 में अपराधियों ने हथियार के बल पर कैश वैन से 50 लाख रूपया लूट लिया था। लूटकांड के मास्टरमाइंड को खगड़िया से गिरफ्तार कर लिया था। पिछले दो वर्षों में बंधन बैंककर्मी से लूट की घटना अधिक हुई है। दो माह पूर्व शहर के राजेंद्र प्रसाद पथ स्थित सेंट्रल बैंक से दो लाख रूपये की निकासी कर मिठाई खरीदने के दौरान बाइक की डिक्की से बदमाशों ने रूपये उड़ा लिए थे। सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर दो बदमाश को गिरफ्तार कर लूट की राशि बरामद कर ली गई थी। फाइनेंस कंपनी के कर्मियों द्वारा बड़ी रकम लेकर चलने की सूचना पूर्व में पुलिस को नहीं दी जाती है। डेढ़ वर्ष पूर्व फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से लूट की घटना को देखते हुए पुलिस ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया था। फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट द्वारा बड़ी रकम साथ में लेकर चलने की जानकारी स्थानीय थाना को देने का निर्देश दिया गया था। पूर्व में घटित लूट की अधिकांश घटना इसी लापरवाही के कारण घटित होने की बात सामने आई है।

chat bot
आपका साथी