शिवराज हत्याकांड मामले में डीएम व एसपी से मिले पार्षद

कटिहार। निर्वतमान मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड को लेकर नगर निगम के निवर्तमान पार्षद डीएम उदयन मिश्रा और एसपी विकास कुमार से मिलकर छह सूत्री मांगपत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:07 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:07 PM (IST)
शिवराज हत्याकांड मामले में  
डीएम व एसपी से मिले पार्षद
शिवराज हत्याकांड मामले में डीएम व एसपी से मिले पार्षद

कटिहार। निर्वतमान मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड को लेकर नगर निगम के निवर्तमान पार्षद डीएम उदयन मिश्रा और एसपी विकास कुमार से मिलकर छह सूत्री मांगपत्र सौंपा। पार्षदों ने घटना की गहन जांच व दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई तथा मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। निवर्तमान उपमेयर सूरज प्रकाश राय के नेतृत्व में पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल डीएम, एसपी से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल चैंबर अध्यक्ष सह पार्षद बिमल सिंह बैगानी ने कहा कि डीएम, एसपी को दोषी अपराधियों के विरूद्ध स्पीडी ट्रायल चलाने, मृतक के परिवार को मुआवजा, सुरक्षा व्यवस्था को सख्त बनाने आदि मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया है। पार्षदों ने कहा कि घटना में शामिल आरोपितों द्वारा अपनी चल अचल हस्तांतरित किए जाने की जानकारी मिल रही है। एसपी से इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है।

पार्षदों ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। लेकिन मुख्य आरोपित अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। इस मौके पर निर्वतमान पार्षद मंजूर खान,बबीता देवी, पुष्पा देवी, प्रमोद महतो,उमेश चौधरी,नसीम अख्तर, चंद्रशेखर यादव,बिट्टु घोष, राजन यादव,अरूण यादव, अरूण आजाद,अनिता शर्मा,संजय महतो,पप्पु पासवान, शमा परवीन, बिपीन बिहारी चौबे,भरत कुमार सिंह,कृष्णा कुमार सिंह,दीपक कुमार पासवान,भोला सहनी,बबली देवी,अनिता गिरी,रंजीत कुमार पासवान,कुमारी अंजू देवी सहित अन्य पार्षद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी