शिविर में 21 हजार लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

कटिहार। कोरोना टीकाकरण को लेकर सोमवार को जिले में 304 स्थानों पर विशेष टीकाकरण शिविर लगाया गया। मेगा कैंप में 21304 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:37 PM (IST)
शिविर में 21 हजार लोगों को 
लगाई गई कोरोना वैक्सीन
शिविर में 21 हजार लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

कटिहार। कोरोना टीकाकरण को लेकर सोमवार को जिले में 304 स्थानों पर विशेष टीकाकरण शिविर लगाया गया। मेगा कैंप में 21304 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। टीकाकरण अभियान को लेकर जिले के सभी 16 प्रखंडों में 304 टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। हालांकि लक्ष्य के अनुपात में कम संख्या में लोग टीका लेने पहुंचे।

जिले में 16 लाख से अधिक लोगों का किया गया टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. डीएन. झा ने बताया कि विशेष टीकाकरण महाअभियान में सोमवार को 21 हजार से अधिक लोगों को कोरोना टीका का पहला व दूसरा डोज लगाया गया। डीआइओ ने बताया कि जिले में अबतक कुल 16 लाख 49 हजार 601 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इसमें से 13 लाख 57 हजार 506 लोगों द्वारा पहला डोज तथा दो लाख 92 हजार 95 लोगों को टीका का दूसरा डोज दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका का दोनों डोज लेना जरूरी है।

टीकाकरण में अब आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म

टीका लेने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता अब खत्म कर दी गयी है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लाभार्थी कोई भी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि के साथ आकर टीका ले सकते हैं। आधार कार्ड की अनिवार्यता के खत्म होने से जिले में टिकोलिया जनजाति के लोग भी अपना टीका लगा रहे हैं। इसके लिए उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूक भी किया जा रहा है। जिले में अबतक हुए कुल 16 लाख 49 हजार 601 लोगों के टीकाकरण में पुरुष व महिलाओं की संख्या लगभग बराबर है। आठ लाख 32 हजार 557 पुरूष तथा आठ लाख 16 हजार 710 महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी