कोरोना के 172 नए केस मिले 2492 लोगों ने लगाई वैक्सीन

कटिहार। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:20 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:20 PM (IST)
कोरोना के 172 नए केस मिले
2492 लोगों ने लगाई वैक्सीन
कोरोना के 172 नए केस मिले 2492 लोगों ने लगाई वैक्सीन

कटिहार। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। शनिवार को जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर कुल 2492 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें 18 से 44 आयुवर्ग के 2151 लोगों को पहली डोज दी गई, जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु के 341 लोगों ने पहला व दूसरा डोज भी लिया।

बताते चलें कि गत एक अप्रैल से स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी पीएचसी व अनुमंडल अस्पताल के साथ साथ विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर लोगो को टीका दिया जा रहा है जबकि नौ मई से 18 से 44 आयुवर्ग के लोगो का टीकाकरण किया जा रहा है।

शनिवार को मिले 172 नए पॉजिटिव केस

जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल अस्पताल सहित सदर अस्पताल में शिविर लगाकर कोरोना जांच की जा रही है। शनिवार को जिले में कोरोना के 172 नए मामले मिले हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना के कुल 2596 एक्टिव केस है। संक्रमित पाए गए सभी लोगों को आवश्यक दवा देकर होम आइसोलेशन में भेज दिया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. डीएन झा ने बताया कि संक्रमित पाए लोगों के स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिग की जा रही है। चिकित्सक द्वारा दूरभाष पर आवश्यक सलाह दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी