कोरोना के 1349 एक्टिव केस मिले

कटिहार। कोरोना की दूसरी लहर में जिले का ग्रामीण इलाका भी तेजी से प्रभावित हो रहा ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:25 PM (IST)
कोरोना के 1349 एक्टिव केस मिले
कोरोना के 1349 एक्टिव केस मिले

कटिहार। कोरोना की दूसरी लहर में जिले का ग्रामीण इलाका भी तेजी से प्रभावित हो रहा है। जिले के विभिन्न प्रखंडों में अभी तक कोरोना के कुल 1349 एक्टिव केस मिले हैं।

जानकारी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में 3145 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इनमें से 1794 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, किंतु एक्टिव केस की संख्या 1349 बताई जा रही है। दरअसल सुदूर देहात और ग्रामीण क्षेत्र में लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। इससे लोग लापरवाही के कारण संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं जबकि प्रशासनिक स्तर पर संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मास्क का भी वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा डीएम ने सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण की गति तेज करने का निर्देश दिया है ताकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम की जा सके।

chat bot
आपका साथी