मनिहारी में लगेगा पीएसए ऑक्सीजन प्लांट

कटिहार। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण द्वारा मनिहारी में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:50 PM (IST)
मनिहारी में लगेगा पीएसए ऑक्सीजन प्लांट
मनिहारी में लगेगा पीएसए ऑक्सीजन प्लांट

कटिहार। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण द्वारा मनिहारी में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए अनुमंडलीय अस्पताल में स्थान भी चिह्नित कर लिया गया है। पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के स्थल चयन को लेकर एसडीओ आशुतोष कुमार द्विवेदी, डीसीएलआर रविकांत सिन्हा, अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शंभु चौधरी ने चिह्नित स्थल का जायजा लिया।

राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के द्वारा इस पीएसए ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र लगाया जाएगा। यह ऑक्सीजन प्लांट 200 लीटर प्रति मिनट उत्पादन करेगा। ऑक्सीजन प्लांट तैयार होने से कोरोना के गंभीर मरीजों के अतिरिक्त अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी।

अनुमंडल अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया है। यहां फिलहाल ऑक्सीजन सप्लाई यूनिट में बड़े-बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से प्रत्येक बेड तक पाइप लाइन के सहारे ऑक्सीजन फिलहाल पहुंचाया जा रहा है। एनएचएआई द्वारा पीएसए आक्सीजन प्लांट की आधारभूत संरचना तैयार किया जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने से स्वास्थ्य सुविधा और बेहतर होगी। इस संबंध में एसडीओ आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि मनिहारी अनुमंडल अस्पताल परिसर क्षेत्र में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है। निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा।

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शंभू चौधरी ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया है, फिलहाल यहां ऑक्सीजन सप्लाई यूनिट के तहत आक्सीजन सिलिडर लगाकर प्रत्येक बेड तक पाइप लाइन से ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी