भतीजे की मौत के बाद भी कोरोनाकाल में सेवारत रही रेणू

कटिहार। प्राणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम रेणु कुमारी अपने छोटे बच्चे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:40 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:40 PM (IST)
भतीजे की मौत के बाद भी
कोरोनाकाल में सेवारत रही रेणू
भतीजे की मौत के बाद भी कोरोनाकाल में सेवारत रही रेणू

कटिहार। प्राणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम रेणु कुमारी अपने छोटे बच्चे की देखभाल करते हुए कोरोनाकाल में लोगों की सेवा कर रही हैं। भतीजे की मौत की सूचना मिलने के बाद भी अपने कर्तव्य को प्राथमिकता देते हुए ड्यूटी पर मुस्तैद रही।

एएनएम रेणु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच केंद्र पर प्रतिनियुक्त है। हर दिन वह सौ से अधिक लोगों की रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच करती है। साथ ही लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करने का भी काम कर रही है। मूल रूप से मुंगेर की रहने वाली रेणु 2014 से एएनएम के रूप में पदस्थापित है। रेणु ने बताया कि रविवार को उनके भतीजे की मौत हो गई थी, उसके दूसरे दिन सोमवार की रात उनके फूफा की मौत की सूचना मिली, किंतु ड्यूटी के कारण वह अपने घर नहीं जा सकी। उन्होंने कहा कि भतीजे के मौत का दुख है, लेकिन छुट्टी पर जाने से उनकी जगह कोरोना जांच के लिए किसी अन्य स्वास्थ्यकर्मी को प्रतिनियुक्त करना पड़ता। स्वास्थ्यकर्मियों की कमी के कारण उन्होंने छुट्टी पर जाने का इरादा टाल दिया। संक्रमणकाल में अपनी परवाह किए बिना लोगों की सेवा कर रही है।

chat bot
आपका साथी