प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय को बनाया वैक्सीनेशन सेंटर

कटिहार। जिलाधिकारी के निर्देश पर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट कन्य उच्च

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:51 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 04:51 PM (IST)
प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय को बनाया वैक्सीनेशन सेंटर
प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय को बनाया वैक्सीनेशन सेंटर

कटिहार। जिलाधिकारी के निर्देश पर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट कन्य उच्च विद्यालय को सोमवार से कोरोना टीकाकरण को लेकर वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में चिह्नित किया गया है। बीडीओ रेखा कुमारी, सीओ गुलाम शाहिद, थानाध्यक्ष उमेश पासवान, राजस्व अधिकारी आरिफ हुसैन ने टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रेखा कुमारी ने बताया कि रविवार तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन सेंटर संचालित किया गया।

सोमवार से प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय को वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन केंद्र पर साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन कराया गया है। उन्होंने कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोग इस केंद्र पर आकर कोरोना का टीका ले सकते हैं। इसके लिए पूर्व से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य होगा। इस मौके पर स्वास्थ्य लेखा प्रबंधक पवन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मुस्ताक अंसारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी