डंडखोरा में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को लगा टीका

कटिहार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा में रविवार को 18 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र के लोगों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:43 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:43 PM (IST)
डंडखोरा में 18 साल से अधिक 
आयु के लोगों को लगा टीका
डंडखोरा में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को लगा टीका

कटिहार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा में रविवार को 18 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह देखा गया। सुबह से ही टीकाकरण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की भीड़ जुटी रही। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए टीका लेने आए लोगों को कतार में लगाया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि सभी निबंधित लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। बताते चलें कि सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण कराए जाने की घोषणा की थी। कतिपय कारणों से नौ मई से इस आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अनवार आलम ने बताया कि सीएचसी में 18-44 वर्ष के पूर्व से ऑनलाइन निबंधित 100 लोगों का टीकाकरण होना है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप टीका का भंडारण कर लिया गया है। बीएचएम ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर के शुरुआती दौर में संक्रमण तेजी से फैला। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अब तक कुल 74 लोगो संक्रमित हुए हैं जिसमें 62 स्वस्थ हो चुके हैं। आरटीपीसीआर की 220 सैंपल की रिपोर्ट शनिवार को मिली जिसमें 32 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। वर्तमान में प्रखंड में कोरोना के 44 एक्टिव केस हैं। लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने एवं मास्क का उपयोग करने की अपील की जा रही है।

chat bot
आपका साथी