जांच में संक्रमित शव फेंके जाने की बात बेबुनियाद

कटिहार। दो दिन पूर्व भसना नदी के समीप कोरोना संक्रमित का शव चोरी छुपे फेंके जाने का वीडि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:34 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:34 PM (IST)
जांच में संक्रमित शव फेंके 
जाने की बात बेबुनियाद
जांच में संक्रमित शव फेंके जाने की बात बेबुनियाद

कटिहार। दो दिन पूर्व भसना नदी के समीप कोरोना संक्रमित का शव चोरी छुपे फेंके जाने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो की सत्यता की जांच को लेकर जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने सदर एसडीओ शंकर शरण ओमी के नेतृत्व मे तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था। टीम मे सदर एसडीपीओ अमरकांत झा और सिविल सर्जन डॉ. डीएन पांडेय को शामिल किया गया। जांच टीम ने भसना नदी के किनारे शव फेंके जाने के मामले की जांच की। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि समीप के ही एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हो गया था। परिवार वालों ने जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को सूचना दिए बगैर शव को दफना दिया था। अंतिम संस्कार के लिये जिला प्रशासन से किसी तरह का सहयोग भी नही मांगा गया था। जांच में वायरल वीडियो भी आधा अधूरा पाया गया। एसडीओ ने कहा कि मृतक के स्वजनों ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में बिना प्रशासन को सूचना दिए शव को दफनाए जाने की बात लिखित रूप में कही है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में किसी तरह की सत्यता नहीं है।

chat bot
आपका साथी