यात्री वाहनों में नहीं हो रहा शारीरिक दूरी का पालन

कटिहार। कोढ़ा प्रखंड के गेड़ाबाड़ी बस स्टैंड से विभिन्न स्थानों के लिए परिचालित होने वाली

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:54 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:54 PM (IST)
यात्री वाहनों में नहीं हो रहा शारीरिक दूरी का पालन
यात्री वाहनों में नहीं हो रहा शारीरिक दूरी का पालन

कटिहार। कोढ़ा प्रखंड के गेड़ाबाड़ी बस स्टैंड से विभिन्न स्थानों के लिए परिचालित होने वाली यात्री बसों, ऑटो और अन्य सवारी गाड़ियों में कोरोना गाइडलाइन के तहत शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। अधिकांश यात्री बसों व ऑटो पर बिना मास्क के ही नजर आते हैं। यात्री बसों पर क्षमता का 50 प्रतिशत यात्री बिठाए जाने के निर्देश की अवहेलना भी बस संचालकों द्वारा किया जा रहा है। जबकि निर्देश का हवाला देकर बस संचालकों द्वारा यात्रियों से दोगुना भाड़ा वसूला जा रहा है। सार्वजनिक परिवहन सेवा में गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों ने गाइडलाइन और लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करने वाले बस संचालकों और ऑटो चालकों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी