बारसोई में गरीबों के लिए शुरू किया कम्युनिटी किचन

कटिहार। लॉकडाउन के दौरान अनुमंडल प्रशासन द्वारा नगर पंचायत स्थित बारसोई स्टेशन के समीप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:19 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:19 PM (IST)
बारसोई में गरीबों के लिए शुरू किया कम्युनिटी किचन
बारसोई में गरीबों के लिए शुरू किया कम्युनिटी किचन

कटिहार। लॉकडाउन के दौरान अनुमंडल प्रशासन द्वारा नगर पंचायत स्थित बारसोई स्टेशन के समीप रघुनाथपुर सामुदायिक भवन में गरीब और असहाय लोगों के लिए सामुदायिक रसोई की शुरूआत की गई। सामुदायिक रसोई में आने वाले लोगों को पका पकाया भोजन का फूड पैकेट दिया जा रहा है। इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बृज किशोर राम ने कहा कि गरम और ताजा खाना लोगों को दिया जा रहा है। सामुदायिक रसोई में स्वच्छता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए फूड पैकेट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन से गरीब व असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर सामुदायिक किचन की शुरूआत की गई है।

chat bot
आपका साथी