प्रभारी मंत्री ने की जूम एप के जरिए कोरोना की तैयारी की समीक्षा बैठक

कटिहार। जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने कोरोना से बचाव संबधी समीक्षा बैठक जूम एप के म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:00 PM (IST)
प्रभारी मंत्री ने की जूम एप के जरिए
कोरोना की तैयारी की समीक्षा बैठक
प्रभारी मंत्री ने की जूम एप के जरिए कोरोना की तैयारी की समीक्षा बैठक

कटिहार। जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने कोरोना से बचाव संबधी समीक्षा बैठक जूम एप के माध्यम से जिलाधिकारी उदयन मिश्रा, सांसद और विधायकों के साथ की। बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी जुड़े।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान मे जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2163 है जिनमें से अधिकांश होम आइसोलेशन में है। 92 मरीज सीसीसी एवं डेडिकेटेड कोविड सेंटर में भर्ती है। इनमें से 53 मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता अब तक पड़ी है। उन्होंने बताया कि आक्सीजन के 566 सिलेंडर उपलब्टध है। इसके साथ ही 76 आक्सीजन कंस्ट्रेटर उपलब्ध कराया गया है। 12 आक्सीजन कंस्ट्रेटर केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में ऑक्सीजन की कोई उत्पादन इकाई नही है। भागलपुर के ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता के साथ टैग किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में वर्तमान में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिये पिछले एक माह अस्पतालों में बेड की संख्या दोगुनी कर दी गई है। सीसीसी मे 541 बेड, 100 ऑक्सीजन के साथ उपलब्ध है। डीसीएचसी में कुल 151 बेड आक्सीजन सुविधा के साथ उपलब्ध है। सदर अस्पताल मे छह आइसीयू बेड की व्यवस्था की गयी है। जिसमे चार वेटिलेटर युक्त है। इसके अतरिक्त कटिहार मेडिकल कॉलेज में पांच आइसीयू बेड है जिसमें एक वेंटिलेटरयुक्त है। रेडियंट हास्पिटल मे एक वेटिलेंटर युक्त बेड है। कुल अठारह सथानो पर आटीपीसीआर जांच के लिये सैंपल लिया जा रहा है। पांच स्थानों पर ट्रूनेट मशीन से जांच की जा रही है। कोरोना महामारी को लेकर चौबीस घंटे हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है। बैठक में बरारी विधायक विजय सिंह ने बंगाल और झारखंड से नदी के रास्ते लोगों के आवागमन पर निगरानी रखने तथा बरारी रेलवे स्टेशन पर रैकं प्वाईट का संचालन यथावत रखने की मांग की । बलरामपुर विधायक महूबब आलम ने अनुंमडल अस्पताल बारसोई में सौ बेड की व्यवस्था कोरोना मरीजों के लिए किए जाने की मांग की। सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी ने बारसोई अनुमडल से जिला मुख्यालय से दूरी को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल सहित सभी पीएचसी में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने का सुझाव दिया। कोढ़ा, कदवा, मनिहारी एवं प्राणपुर विधायक ने भी अपना सुझाव बैठक में रखा। डिप्टी सीएम ने अंत मे कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिया गया सुझाव महत्वपूर्ण है। उपलब्ध संसाधनों से बेहतर कार्य करने का प्रयास राज्य सरकार और जिला प्रशासन कर रही है। सदर अस्पताल में चार वेटिलेटर उपलब्ध है। वेंटिलेटर के लिए बेपाइपप की आवश्यकता है। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सघन रूप से जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया।

chat bot
आपका साथी