डीएम पहुंचे बरारी, सीएचसी और रेफरल अस्पताल का लिया जायजा

कटिहार। जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने मंगलवार को बरारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं रेफर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:23 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:23 PM (IST)
डीएम पहुंचे बरारी, सीएचसी और
रेफरल अस्पताल का लिया जायजा
डीएम पहुंचे बरारी, सीएचसी और रेफरल अस्पताल का लिया जायजा

कटिहार। जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने मंगलवार को बरारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं रेफरल अस्पताल पहुंचकर कोरोना टीकाकरण सहित ऑक्सीजन एवं बेड की उपलब्धता का जायजा लिया। डीएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुशर्रफ हुसैन एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अखलाक आलम से स्वास्थ्य सुविधा से संबंधित जानकारी लेते हुए व्यवस्था को पूरी तरह अपडेट रखने का निर्देश दिया। कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर बीडीओ गनौर पासवान, सीओ अमर कुमार एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीएम ने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पोखर के सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी से निबटने को लेकर जिला प्रशासन सजग है। जिले में 500 आइसोलेशन बेड उपलब्ध है। 399 छोटे ऑक्सीजन और 100 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है। सदर अस्पताल में छह आईसीयू, 10 वेंटिलेटर के साथ ही रेडियंट हॉस्पीटल को कोविड हॉस्पीटल बनाया गया है। होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में भी आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर जाच रिर्पोट मे पोर्टल अपलोड से होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग से ऑपरेटर प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही पटना से भी इस संबंध में बात हुई है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अब तीन दिनों में आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव को लेकर भीड़ भाड़ वाले सब्जी बाजार को खुले मैदान में शिफ्ट किया जा रहा है। डीएम ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन तथा मासक का उपयोग करने की अपील की। डीएम ने कहा कि बरारी प्रखंड में 32 कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। फिलहाल सभी को होम आईसोलेशन में रखा गया है। सीएचसी व रेफरल अस्पताल में अलग-अलग दस बेड बनाए गए है। पीड़ित व्यक्तियो को चिकित्सक का मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराया गया है। ताकि तबीयत बिगड़ने की स्थिति में वे चिकित्सक से संपर्क कर सकें। उन्होंने लोगों से स्थानीय प्रशासन, पुलिस व कोरोना वारियर्स को सहयोग करने को भी कहा।

chat bot
आपका साथी