कोरोना को लेकर बुधवार से बाजारों को किया जाएगा शिफ्ट

कटिहार। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासनिक स्तर से बचाव को लेकर कवायद तेज कर दी गई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:00 PM (IST)
कोरोना को लेकर बुधवार से 
बाजारों को किया जाएगा शिफ्ट
कोरोना को लेकर बुधवार से बाजारों को किया जाएगा शिफ्ट

कटिहार। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासनिक स्तर से बचाव को लेकर कवायद तेज कर दी गई है। सोमवार को नगर आयुक्त मिनिद्र कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में चैंबर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में सदर एसडीओ शंकर शरण ओमी, एसडीपीओ अमरकांत झा, चैंबर अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी मुख्य रूप से मौजूद थे। एसडीओ ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार हो रहा है। इससे बचाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा नाईट क‌र्फ्यू लगाने के अतिरिक्त गाइडलाइन में अन्य कड़े प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार से न्यू मार्केट में लगने वाली सब्जी मंडी को महेवश्वरी एकेडमी मैदान, चालीसा हाट एवं अडगड़ा चौक सब्जी मंडी को एलडब्लूसी मैदान त था चौधरी मोहल्ला एवं महमूद चौक में लगने वाली मंडी को डीएस कॉलेज मैदान में शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष से व्यापारियों को कोरानो गाइडलाइन का अनुपालन करने तथा मास्क लगाकर ही दुकानों में ग्राहकों को प्रवेश करने देने की अनुमति देने को लेकर जागरूक करने को कहा। एसडीपीओ ने कहा कि नाईट क‌र्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जाएगा। सभी चौक चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। दिशा निर्देश की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। चैंबर प्रतिनिधियों ने प्रशासन को हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी