जिले में मिले 46 कोरोना पॉजिटिव, 461 एक्टिव केस

कटिहार। जिले मे कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमण से बचाव की तैय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:01 PM (IST)
जिले में मिले 46 कोरोना
पॉजिटिव, 461 एक्टिव केस
जिले में मिले 46 कोरोना पॉजिटिव, 461 एक्टिव केस

कटिहार। जिले मे कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमण से बचाव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी द्वारा पदाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी है। वही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जांच व टीकाकरण के लिए लोगों की भारी भीड़ सदर अस्पताल सहित अन्य केंद्रों पर उमड़ रही है। सोमवर को जिले में कोरोना के 46 पॉजिटिव केस मिले। वर्तमान में जिले में कोरोना के 461 एक्टिव केस है। जिले में कोरोना टीका को लेकर सोमावार को भी सभी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सदर अस्पताल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर भीड़ जुटी रही। सोमवार को जिले के विभिन्न केन्द्रों में 3212 लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया। कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक अप्रैल से 17 अप्रैल तक कुल 32396 लोगो का सैंपल लिया गया। जिसमे 553 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए । इसमें 92 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अधिकांश संक्रमित होम आइसोलेशन में है। जबकि कटिहार मेडिकल कांलेज में तीन तथा मधेपुरा में दो गंभीर कोरोना मरीज को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना को लेकर 26 कंटेनमेंट जोन का निर्धारण किया गया है। कोरोना मरीजों के लिए 470 बेड उपलब्ध है। जिले में 400 ऑक्सीजन सिलेंडर वर्तमान में उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी