312 नए पॉजिटिव केस के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 3514

कटिहार। गुरूवार को जिले में 312 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:16 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:16 PM (IST)
312 नए पॉजिटिव केस के साथ 
संक्रमितों की संख्या हुई 3514
312 नए पॉजिटिव केस के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 3514

कटिहार। गुरूवार को जिले में 312 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3514 हो गई है। एक हजार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कुल एक्टिव केस की संख्या 2514 है। बताते चलें कि बुधवार को 344 नया कोरोना पॉजिटिव केस मिला था। गुरूवार को शहरी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डुमरीखाल, बीएमपी मैदान, स्टेट बैंक मुख्य शाखा परिसर, प्राथमिक विद्यालय छींटाबाडी, महेश्वरी एकेडमी, दुर्गा स्थान सामुदायिक भवन, डीएस कालेज, श्यामा संस्कत विद्यालय, फसिया दुर्गामंदिर, रामदास विद्यालय डहेरिया में टेस्टिग कैंप लगाए गए थे। रैपिड किट से कोरोना जांच की संख्या बढ़ाए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या भी बढ़ी है। पिछले पांच दिनों में तीस हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच टेस्टिग कैंप में की गई है। गुरूवार को नगर निगम क्षेत्र एवं ग्रामीण इलाके में लगाए गए टेस्टिग कैंप में कुल 5185 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें कुल एक सौ बारह पॉजिटिव केस मिले। पटना से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में पॉजिटिव के केस की संख्या दो सौ है।

chat bot
आपका साथी