जिले में लगातार तीसरे दिन रिकार्ड 6263 कोरोना जांच

कटिहार। गुरूवार को जिले में रैपिड एंटीजन किट से लगातार तीसरे दिन भी रिकार्ड कोरोना ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:34 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:34 PM (IST)
जिले में लगातार तीसरे दिन 
रिकार्ड 6263 कोरोना जांच
जिले में लगातार तीसरे दिन रिकार्ड 6263 कोरोना जांच

कटिहार। गुरूवार को जिले में रैपिड एंटीजन किट से लगातार तीसरे दिन भी रिकार्ड कोरोना जांच की गई। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक कुल 6263 लोगों की कोरोना जांच की गई। मंगलवार, बुधवार व गुरूवार को कोरोना जांच में कटिहार सूबे में अव्वल रहा। बुधवार को 4730 कोरोना जांच की गई थी। गुरूवार को शहर के 15 स्थानों पर कोरोना जांच शिविर लगाया गया था।मध्य विद्यालय टीवी सेंटर, ग्रोवर हाई स्कूल, बरमसिया, आदर्श मध्य विद्यालय इमरजेंसी कॉलोनी, हरिजन पाठशाला कुलीपाड़ा, इस्लामिया हाई स्कूल, मध्य विद्यालय रामपाड़ा, म. वि. चौधरी मोहल्ला, म. वि. बनियाटोला, ग‌र्ल्स हाई स्कूल, उर्दू मध्य विद्यालय दुर्गापुर, हल्का कचहरी विनोदपुर, मध्य विद्यालय तिनगछिया चौक, श्रमिक केंद्र डहेरिया में जांच शिविर लगाया गया। इसके अतिरिक्त सभी पीएचसी एवं अनुमंडल अस्पताल में भी रैपिड किट से कोरोना जांच की गई। जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि कुल 6263 लोगों की जांच की गई। शहरी क्षेत्र में 2533 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 3730 जांच की गई। 6263 करोना जांच में 180 पॉजिटिव केस मिला। डीएम सहित डीडीसी वर्षा सिंह, अपर समाहर्ता कमलेश कुमार सिंह एवं वरीय उपसमाहर्ता स्तर के पदाधिकारियों ने विभिन्न जांच केंद्रों का जायजा लिया।

कोरोना योद्धा को किया गया सम्मानित

सदर अस्पताल सहित सभी कोरोना जांच केंद्रों पर डाक्टर एएनम एवं लैब टेक्नीशियन को रक्षा सूत्र बांधकर सम्मानित किया गया। प्रखंड मुख्यालय में भी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर उनकी हौसला आफजाई की गई। इस मौके पर जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी जांच केंद्रों पर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी